गुरुवार को मुंबई के ओबेरॉय मॉल को तब अचानक बंद करने का फैसला लेना पड़ा, जब अचानक 'बिग बॉस 13' के करीब 5000 से ज्यादा समर्थकों के पहुंचने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि शो के कंटेस्टेंट्स गोरेगांव स्थित इस मॉल में वोटिंग की अपील के लिए आने वाले हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी। बावजूद इसके फैन्स मॉल में जमा हो गए, जो मॉल के अधिकारीयों के लिए परेशानी का सबब बन गए।
भीड़ को कंट्रोल करने मुंबई पुलिस की मदद लेनी पड़ी
मॉल के सुरक्षाकर्मी अचानक उमड़ी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर सके। इसके बाद ज्यादातर दुकानों को बंद कर दिया गया और मॉल की इलेक्ट्रिसिटी काट दी गई। मॉल के अधिकारियों ने 'बिग बॉस' समर्थकों से बाहर जाने की अपील की, लेकिन वे किसी भी सूरत में वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुंबई पुलिस की मदद लेने और मॉल को बंद करने का फैसला लिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मॉल में ही मौजूद थी और भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी।