इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से श्रीनगर होते हुए जेद्दा जाने वाले इंडिगो के एक विमान में मंगलवार को पांच यात्रियों ने हंगामा किया। एक यात्री ने विमान के टेक ऑफ से पहले प्लेन का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की। इस घटना के बाद हंगामा करने वाले 5 यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। हंगामे के चलते विमान को उड़ान भरने में करीब 3 घंटे की देरी हुई।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन से यात्रा करने वाले दो यात्रियों का बोर्डिंग पास खो गया था। जब एयरलाइन स्टाफ ने बोर्डिंग पास के बिना उन्हें विमान में यात्रा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी उनके साथियों ने उन्हें विमान में सवार करने की जिद की। मना करने पर वे शोर मचाने लगे और उनमें से एक यात्री ने जबर्दस्ती विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। केबिन क्रू ने घटना की सूचना पायलट को दी, जिसके बाद विमान को पार्किंग में वापस लाया गया। उतारे गए यात्रियों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे।
हंगामे के वक्त प्लेन टैक्सीवे पर था
बुधवार को इंडिगो का प्लेन तय समय पर टेकऑफ के लिए टैक्सीवे पर तैयार था। इसी बीच यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। क्रू मेम्बर्स ने यात्रियों से शांत रहने को कहा, लेकिन यात्री बिना बोर्डिंग पास वाले अपने दो साथियों को विमान में बिठाने की जिद पर अड़े रहे। इस विमान में श्रीनगर तक कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए 110 यात्री भी बैठे थे।